केंद्रीय मंत्री ने ''नमामि गंगे परियोजना'' के तहत बनाए जा रहे सीवर ट्रीटमेंट प्लांट का किया निरीक्षण

punjabkesari.in Friday, Jun 14, 2019 - 11:37 AM (IST)

हरिद्वारः केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने गुरुवार को हरिद्वार जिले का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने मोदी सरकार की महत्वाकांक्षी 'नमामि गंगे परियोजना' के अन्तर्गत ऋषिकेश में बनाए जा रहे सीवर ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण किया। इसके साथ ही उन्होंने परियोजना के काम में धीमी गति को लेकर संबंधित अधिकारियों को निर्देश भी दिए। 
PunjabKesari
केंद्रीय मंत्री ने अधिकारियों को काम में तेजी लाने के दिए निर्देश 
जानकारी के अनुसार, केंद्रीय मंत्री ने हरिद्वार पहुंचकर 99 करोड़ की लागत से तैयार हो रहे जगजीतपुर 68 एमएलडी की क्षमता वाले एसटीपी और 24 करोड़ की लागत से बन रहे सराय के 14 एमएलडी की क्षमता वाले एसटीपी प्लांट का निरीक्षण किया। इस मौके पर गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि नमामी गंगे परियोजना के तहत बन रहे एसटीपी का काम बड़ी ही धीमी गति से हो रहा है। इसीलिए काम की रफ्तार बढ़ाने की आवश्यकता है। इसके साथ ही परियोजना की गुणवत्ता पर भी विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए। 
PunjabKesari
परियोजना के काम में लाई जाएगी तेजीः आरके जैन 
वहीं परियोजना प्रबंधक आरके जैन ने बताया कि केंद्रीय मंत्री ने जो निर्देश दिए गए है, उसे अमल में लाकर काम को गति प्रदान की जाएगी ताकि जल्द से जल्द एसटीपी तैयार कर दूषित पानी को गंगा में जाने से रोका जा सके।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static