केंद्रीय मंत्री पहुंची उत्तरकाशी, 8 दिनों तक लक्ष्मी मंदिर में करेंगी नवरात्र की पूजा

punjabkesari.in Monday, Mar 19, 2018 - 04:49 PM (IST)

उत्तरकाशी(आशीष मिश्रा): केंद्रीय पेयजल और स्वच्छता मंत्री उमा भारती अपने 8 दिवसीय दौरे के अन्तर्गत रविवार को उत्तरकाशी पहुंची। वह अपने इस निजी दौरे में हर्षिल स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर में चैत्र नवरात्र की पूजा-अर्चना करेंगी।

जानकारी के अनुसार, रविवार शाम करीब 6 बजे वह उत्तरकाशी पहुंची। इस दौरान वह हर्षिल के लिए प्रस्थान कर गई। हर्षिल स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर के महंत डॉ. नागेंद्र सिंह ने बताया कि उमा भारती का आठ दिनों तक मंदिर में पूजा-अर्चना का कार्यक्रम है। केंद्रीय मंत्री गंगा भागीरथी और जालंधरी नदी के संगम पर मौजूद हरि शिला पर भी नियमित ध्यान और पूजा-अर्चना करेंगी। इसके अतिरिक्त उनका मुखबा मार्कंडेय स्थित देवी मंदिर जाने का कार्यक्रम भी है। 

बता दें कि पिछले साल उमा भारती ने सात दिन तक पाठ किया था। हर्षिल के ग्रामीण गांव तथा हरि शिला के निकट 20 साल पहले बने टूटे-फूटे घाट को चमकाने में लगे हैं। प्रशासन ने उमा भारती के लिए गेस्ट हाउस का प्रबंध किया है। लक्ष्मी नारायण मंदिर के धर्मशाला में साफ-सफाई कर उमा भारती और उनके साथ आने वाले पूजा पाठियों के ठहरने का इंतजाम किया गया है।

Punjab Kesari