पिथौरागढ़ उपचुनावः शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए केन्द्रीय पुलिस बल ने निकाला फ्लैग मार्च

punjabkesari.in Thursday, Nov 14, 2019 - 03:34 PM (IST)

पिथौरागढ़ः उत्तराखंड की पिथौरागढ़ विधानसभा सीट पर 25 नवंबर को उपचुनाव होने जा रहे हैं। उपचुनाव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए केन्द्रीय पुलिस बलों ने शहर में फ्लैग मार्च निकाला।

जानकारी के अनुसार, पिथौरागढ़ थाना प्रभारी ओमप्रकाश के नेतृत्व में फ्लैग मार्च शहर के विभिन्न इलाकों से निकला गया। इस दौरान भारी संख्या में केंद्रीय पुलिस बल के जवान मौजूद रहे। इसके साथ ही जवानों ने पैदल मार्च कर लोगों को भरोसा दिलाया कि वे बिना किसी भय के उपचुनाव में भाग लें। वहीं पुलिस अधीक्षक आरसी राजगुरु ने कहा कि मतदान को शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न करवाने की तैयारी की गई है। इसके साथ ही मतदान में बाधा उत्पन्न करने वालों पर भी सख्त कार्रवाई की जाएगी। एसपी ने कहा कि निर्वाचन क्षेत्र में किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि पर तत्काल पुलिस को सूचना दी जाए।

बता दें कि नेपाल बॉर्डर पर भी केन्द्रीय सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है। इसके साथ ही हर आने-जाने वालों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। इसके अतिरिक्त केन्द्रीय पुलिस बलों को वाहनों की चैकिंग की चैकिंग की जिम्मेदारी दी गई है।

 

Nitika