वित्त आयोग के अध्यक्ष ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा- 15वें वित्त आयोग से उत्तराखंड को नहीं मिलेगी निराशा

punjabkesari.in Tuesday, Oct 16, 2018 - 06:17 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में 3 दिवसीय दौरे पर पहुंचे 15वें वित्त आयोग के अध्यक्ष एनके सिंह ने सोमवार को सचिवालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान एनके सिंह ने सरकार के प्रतिनिधियों से मुलाकात के अनुभव को साझा करते हुए कहा कि 14वें वित्त आयोग की तरह 15वें वित्त आयोग से उत्तराखंड को निराशा नहीं मिलेगी। 

15वें वित्त आयोग के अध्यक्ष ने वित्त मंत्री प्रकाश पंत, मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह और वित्त सचिव अमित नेगी की मौजूदगी में राजनीतिक दलों, नगर निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों के साथ अलग-अलग बैठकें की। बैठक में भाजपा सहित अन्य राजनीतिक दलों ने राज्य की आर्थिकी को मजबूती देने, पर्वतीय क्षेत्रों में लगने वाले उद्योगों के लिए विशेष पैकेज को मंजूरी देने के प्रावधान की मांग की।

वहीं एनके सिंह ने कहा कि सरकार ने उन्हें एक मेमोरेंडम दिया गया है, जिस पर आयोग विचार करेगा। इसके साथ ही अध्यक्ष ने कहा कि राज्य को 14वे वित्त आयोग से निराशा मिली है लेकिन आयोग किसी दूसरे आयोग पर टिप्पणी नहीं कर सकता। 
 

Nitika