विधानसभा सत्र के दौरान सुरक्षा व्यवस्था की अध्यक्ष ने की समीक्षा

punjabkesari.in Saturday, Jun 22, 2019 - 12:22 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड विधानसभा के अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने सदन के 24 जून से प्रारंभ हो रहे द्वितीय सत्र पर की जाने वाली सुरक्षा व्यवस्था तथा आनुषंगिक व्यवस्थाओं की शुक्रवार को समीक्षा की।

अग्रवाल की अध्यक्षता में हुई सुरक्षा संबंधी बैठक में विधानसभा परिसर के अंदर एवं सभा मंडप में जारी प्रवेश पत्र एवं सुरक्षा जांच के संबंध में चर्चा की गई। उन्होंने वाहनों की पार्किंग चिन्हित स्थानों पर ही करने के निर्देश दिए। अध्यक्ष ने सभी विभागों के अधिकारियों से सत्र के दौरान सहयोग की अपेक्षा करते हुए कहा कि पिछले सत्रों की तरह ही इस सत्र में भी सभी का सहयोग अनिवार्य है। सत्र में कोई भी व्यावधान न हों इसके लिए सभी विभाग पहले सभी तैयारियां कर लें।

उन्होंने कहा कि अभी तक 109 तारांकित और 606 अतारांकित प्रश्न प्राप्त हो चुके हैं, जबकि 6 अल्पसूचित प्रश्न प्राप्त हुए हैं। उन्होंने बताया कि याचिकाएं भी प्राप्त हुई हैं, जिसमें उत्तराखंड विधानसभा की नियम समिति के द्वारा दिए गए प्रावधान के अनुसार सत्र के प्रत्येक दिन एक विधायक की 3 ही याचिकाएं स्वीकृत की जाएंगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Related News

static