निकाय चुनावः निर्वाचन आयोग के सामने तय समय के भीतर मतगणना को संपन्न करवाना चुनौती

punjabkesari.in Tuesday, Nov 20, 2018 - 07:03 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड में निकाय चुनाव के लिए परिणाम बेहद चौंकाने वाले सामने आ रहे हैं। इस दौरान हर किसी की नजर मतगणना पर टिकी हुई है। वहीं निर्वाचन आयोग के सामने भी तय समय के भीतर मतगणना को संपन्न करवाने की चुनौती है। 

जानकारी के अनुसार, राज्य निर्वाचन आयुक्त चंद्रशेखर भट्ट ने बताया कि चुनाव आयोग युद्ध स्तर पर मतगणना संपन्न कराने में पूरी तत्परता के साथ लगा हुआ है। उन्होंने कहा कि आयोग की पूरी कोशिश होगी कि देर रात तक सारे राज्य से चुनावी नतीजे घोषित हो जाए। 

बता दें कि निकाय चुनाव के लिए मतदान की गिनती मंगलवार सुबह 8 बजे से जारी हैं। राज्य में 84 निकायों के लिए  822 टेबल लगाए गए हैं। इसके साथ ही मतगणना के लिए सारे राज्य में कुल 41 स्थानों को तय किया गया है। 

Nitika