कोरोना महामारी के चलते चंपावत महोत्सव स्थगित, बैठक में सर्वसम्मति से लिया गया निर्णय

punjabkesari.in Wednesday, Oct 14, 2020 - 05:57 PM (IST)

 

नैनीतालः कोरोना महामारी के मद्देनजर इस वर्ष उत्तराखंड के चम्पावत महोत्सव का आयोजन नहीं किया जाएगा। जिला प्रशासन एवं अन्य सभी संगठनों की ओर से मंगलवार को सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया।

चम्पावत जिला सभागार में आयोजित बैठक में जिला प्रशासन, नगर पालिका अध्यक्ष एवं विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ हुई बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि वैश्विक महामारी कोरोना के कारण इस वर्ष चम्पावत महोत्सव का आयोजन नहीं किया जाएगा। बैठक में निर्णय लिया गया कि कोरोना वायरस की परिस्थिति को देख कर ही आगामी वर्ष 2021 में सितम्बर या अक्टूबर में चंपावत महोत्सव आयोजित करने का फैसला किया जाएगा।

बैठक में नगर पालिका अध्यक्ष विजय वर्मा, जिलाधिकारी सुरेन्द्र नारायण पांडे, अपर जिलाधिकारी त्रिलोक सिंह मर्तोलिया, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 आरपी खंडूरी, उप जिलाधिकारी सदर अनिल गर्ब्याल, जिला विकास अधिकरी सन्तोष कुमार पन्त, जिला पर्यटन अधिकारी लता बिष्ट, जिला अध्यक्ष प्रान्तीय उद्योग प्रतिनिधि मण्डल प्रकाश तिवारी, जिला अध्यक्ष होटल एसोसिएशन बसंत तड़ागी, टैक्सी यूनियन कुमाऊं महासंद्य उपाध्यक्ष ललित मोहन भट्ट, व्यापार संघ अध्यक्ष अमर नाथ सक्टा उपस्थित थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Diksha kanojia

Recommended News

Related News

static