खानपुर विधायक चैंपियन पर गिरी गाज, BJP ने 3 महीने के लिए पार्टी से किया निलंबित

punjabkesari.in Sunday, Jun 23, 2019 - 10:59 AM (IST)

देहरादूनः अक्सर अपने विवादित बयानों के चलते सुर्खियों में बने रहने वाले खानपुर से भाजपा विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन पर गाज गिरी है। भाजपा ने चैंपियन को पार्टी से 3 महीने के लिए निलंबित कर दिया है।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि पार्टी ने चैंपियन को 3 महीने के लिए प्राथमिल सदस्यता से निलंबित कर दिया है। इसी के चलते अब वह विधानसभा दल और पार्टी की बैठकों में शामिल नहीं हो सकेंगे।

बता दें कि कुछ दिनों पहले विधायक के द्वारा मीडियाकर्मी को धमकी दी गई थी। इसके बाद से पार्टी पर अनुशाहन को लेकर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे थे। इसी के चलते पार्टी ने कार्रवा1ई करते हुए चैंपियन को पार्टी से निलंबित कर दिया है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Related News

static