मौसम विभाग की चेतावनी- उत्तराखंड में 10 से 12 दिसंबर तक बारिश और बर्फबारी की संभावना

punjabkesari.in Monday, Dec 10, 2018 - 10:46 AM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड में पिछले कुछ दिनों से मौसम का मिजाज बदला हुआ दिखाई दे रहा है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने अगले 3 दिनों तक बारिश और बर्फबारी की चेतावनी जारी की है।

जानकारी के अनुसार, मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने 10 से 12 दिसंबर तक मैदानी इलाकों में बारिश और पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी की संभावना जताई है। इसके साथ ही कड़ाके की ठंड पड़ने के कारण तापमान में भी भारी गिरावट आ सकती है। मौसम विभाग का कहना है कि 13 दिसंबर से राज्य में मौसम साफ हो जाएगा।

वहीं मौसम विभाग के द्वारा जारी चेतावनी के चलते प्रशासन भी सतर्क दिखाई दे रहा है। प्रशासन ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सुबह जरूरी काम होने पर ही अपने घर से बाहर निकले। इसके साथ ही प्रशासन के द्वारा जगह-जगह पर अलाव की भी व्यवस्था की गई है।

बता दें कि पिछले कुछ दिनों से औली सहित चारधाम में बारिश और बर्फबारी जारी है। इससे चारधाम ने बर्फ की चादर ओढ़ ली थी और हिमपात होने से राज्य में बर्फीली हवाएं चल रही थी।

Nitika