मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, अगले 24 घंटों में आंधी, बारिश और ओलावृष्टि की संभावना

punjabkesari.in Tuesday, May 15, 2018 - 11:48 AM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड में सोमवार से दोबारा मौसम का मिजाज बदल सकता है। मौसम विभाग ने राज्य में आंधी औैर बारिश के साथ ओलावृष्टि की भी चेतावनी जारी की है।

जानकारी के अनुसार, मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने राज्य के 7 जिलों में अगले 24 घंटों के दौरान आंधी, बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की है। इसके साथ-साथ कुछ जगहों पर तेज गति के तूफान भी आ सकता है। इसी के चलते संबंधित विभागों को इसकी जानकारी दे दी गई है। अगले 24 घंटे में देहरादून और आसपास के क्षेत्रों में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। इसके अतिरिक्त कई क्षेत्रों में तेज गति के साथ बारिश होने की भी संभावना है। 

मौसम विभाग के निदेशक ने बताया कि देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, गढ़वाल, नैनीताल, ऊधमसिंह नगर, पिथौरागढ़ और चंपावत आदि जिलों में 24 घंटे के दौरान तेज आंधी, तूफान, बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की गई है। 
 

Nitika