पिथौरागढ़ विधानसभा सीट से निर्वाचित विधायक चंद्रा पंत ने ली गोपनीयता की शपथ

punjabkesari.in Wednesday, Dec 04, 2019 - 12:29 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड की पिथौरागढ़ विधानसभा सीट से निर्वाचित विधायक चंद्रा पंत ने मंगलवार को पद एवं गोपनीयता की शपथ ली।

जानकारी के अनुसार, विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने भाजपा की विधायक चंद्रा को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने नवनिर्वाचित विधायक का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया।

वहीं प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि चंद्रा पंत बुधवार से प्रारंभ होने वाले सत्र की कार्रवाई में प्रतिभाग करने के लिए अधिकृत हो गई है। उन्होंने विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि नवनिर्वाचित विधायक जनता के विश्वास पर खरा उतरेंगी और क्षेत्र में प्रकाश पंत के ही अनुरूप विकास कार्य करेंगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Related News

static