उत्तराखंडः भारी बारिश के कारण चारधाम यात्रा प्रभावित, भूस्खलन से यमुनोत्री और गंगोत्री हाईवे बंद

punjabkesari.in Monday, Jul 23, 2018 - 01:32 PM (IST)

उत्तरकाशीः उत्तराखंड के कई जिले में पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश का कहर देखने को मिल रहा है। मानसून के दौरान हो रही भारी बारिश का असर चारधाम यात्रा पर भी पड़ रहा है। 

भारी बारिश के कारण चारधाम यात्रा प्रभावित 
जानकारी के अनुसार, उत्तरकाशी जिले में भारी बारिश के कारण शनिवार रात को भूस्खलन हो गया। भूस्खलन होने से यमुनोत्री हाईवे बंद हो गया है। इसके साथ ही गंगोत्री हाईवे भी हेल्गूगाड़ के पास भूस्खलन होने के कारण बंद हो गया। वहीं चमोली जिले में भी बद्रीनाथ हाईवे लामबगड़ में मलबा आने के कारण बंद हो गया। इसके कारण तीर्थयात्रियों में काफी समय तक परेशानी का सामना करना पड़ा। 

मलबा गिरने से चमोली में एक मोटर पुल क्षतिग्रस्त 
इसके अतिरिक्त जोशीमठ और मलारी हाईवे सेना और आईटीबीपी के भारी वाहनों के लिए खुल नहीं पाया है। बता दें कि पहाडों में भी भारी बारिश के कारण लगातार भूस्खलन हो रहा है। भूस्खलन के कारण भारी मलबा गिरने से चमोली जिले के निजमुला घाटी में मोटर पुल एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। इससे घाटी के 5 गांवों का संपर्क भी टूट गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static