उत्तराखंडः भारी बारिश से बाधित हुई चारधाम यात्रा, भूस्खलन के कारण यमुनोत्री हाईवे बंद

punjabkesari.in Tuesday, Jul 17, 2018 - 11:27 AM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों में पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश ने तबाही मचा रखी है। इसी क्रम में यमुनोत्री धाम में सोमवार रात को बादल फटने से नदी उफान पर आ गई। इसके कारण धाम के निकट 5 दुकानें और एक धर्मशाला सहित मंदिर को जोड़ने वाला पुल भी बह गया। 

वहीं दूसरी तरफ भूस्खलन के कारण यमुनोत्री हाईवे डाबरकोट के पास और थिरंगा के पास गंगोत्री हाईवे बंद हो गया। इसके साथ ही भूस्खलन के कारण विभिन्न स्थानों पर चारधाम यात्रा मार्ग बाधित हो गया है। केदारघाटी और चमोली जिले में भी मूसलाधार बारिश हो रही है। 

बता दें कि इससे अभी तक कोई जान-माल की क्षति नहीं हुई है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के लिए 6 जिलों में फिर से भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। 
 

Nitika