मौसम सुधरने के साथ ही चारधाम यात्रा फिर शुरू, विभिन्न पड़ावों में रूके तीर्थयात्री ​धामों की ओर हुए रवाना

punjabkesari.in Thursday, May 26, 2022 - 10:37 AM (IST)

 

देहरादूनः मौसम सुधरने के साथ ही बुधवार सुबह चारधाम यात्रा फिर शुरू हो गई और सोनप्रयाग, गौरीकुंड और जानकीचट्टी जैसे विभिन्न पड़ावों में रूके तीर्थयात्री ​हिमालयी धामों की ओर रवाना हो गए।

चारधाम यात्रा मार्गों पर मंगलवार को लगातार दूसरे दिन भी बारिश और बर्फबारी जारी रहने के कारण तीर्थयात्रा को अस्थायी तौर पर रोकना पड़ा था। बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति से मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार को मौसम सामान्य हो गया और सोनप्रयाग, जानकीचट्टी और गौरीकुंड में रूके तीर्थयात्रियों को रुद्रप्रयाग और यमुनोत्री मंदिरों की ओर रवाना कर दिया गया। उन्होंने बताया कि केदारनाथ मंदिर के लिए हेलीकॉप्टर सेवा भी मौसम सुधरने के साथ ही बहाल हो गई।

बता दें कि 3 मई को चारधाम यात्रा शुरू होने के बाद से अब तक देश-विदेश से रिकॉर्ड 9,69,610 श्रद्धालु हिमालयी धामों के दर्शन को आ चुके हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Recommended News

Related News

static