चुनावी मोड में कांग्रेस, राज्य सरकार के 2 साल के कार्यकाल पर तैयार करेगी चार्जशीट

punjabkesari.in Sunday, Jan 13, 2019 - 02:09 PM (IST)

देहरादूनः लोकसभा चुनाव में कुछ ही समय शेष रह गया है। उत्तराखंड में कांग्रेस ने राज्य सरकार के आगामी 18 मार्च को 2 साल के कार्यकाल पूरा होने पर चार्जशीट तैयार कर उसे राज्यपाल को सौंपने की रणनीति तैयार की है। 

कांग्रेस राज्यपाल को सौंपेगी चार्जशीट 
कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी अनुग्रह नारायण सिंह और नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने इस काम में पुरजोर तरीके से कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं को जुटने के लिए कहा है। चार्जशीट कमेटी के संयोजक पूर्व कैबिनेट मंत्री और कांग्रेस वरिष्ठ नेता नवप्रभात ने बताया कि भाजपा सरकार के कुशासन और भ्रष्टाचार को लेकर आगामी 18 मार्च को कांग्रेस चार्जशीट को राज्यपाल और जनता को सौंपेगी। 

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने किया पलटवार 
वहीं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने कांग्रेस के इस कदम पर पलटवार करते हुए कहा की कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और सोनिया गांधी जो खुद ही भ्रष्टाचार के आरोप में जमानत पर बाहर हो उन्हें दूसरे के खिलाफ चार्जशीट निकालने का कोई हक नहीं बनता। उन्होंने कहा कि जब राज्य में कांग्रेस की सरकार थी तो वह खुद भ्रष्टाचार में डूबी रही और आज वह सत्ताविहीन है और कांग्रेस के पास अब चार्जशीट बनाने के अतिरिक्त और कोई काम भी शेष नहीं बचा है।

Nitika