थराली उपचुनावः विधानसभा क्षेत्र में आने-जाने वाले वाहनों की निगरानी दल द्वारा की जा रही चेकिंग

punjabkesari.in Tuesday, May 15, 2018 - 04:25 PM (IST)

चमोलीः उत्तराखंड में थराली उपचुनाव को लेकर प्रशासन सतर्क दिखाई दे रहा है। इसी के चलते उपचुनाव में पारदर्शिता लाने के लिए निर्वाचन आयोग ने गतिशील दस्ते गठित किए हैंं। 

उपचुनाव में पारदर्शिता लाने के लिए निगरानी दल का किया गया गठन 
जानकारी के अनुसार, गौचर, थराली, नारायणबगड़, घाट और थराली विकासखंडों में जाने वाले मार्गों पर स्थैतिक निगरानी दल गठित किए गए हैं। स्थैतिक निगरानी दल के द्वारा विधानसभा क्षेत्र में आने-जाने वाले वाहनों की वीडियो रिकॉर्डिंग सहित गहन तरीके से चेकिंग की जा रही है। 

विकासखंड घाट में तैनात स्थैतिक निगरानी दल के प्रभारी भरत सिंह नेगी का कहना है कि निर्वाचन आयोग के आदेशों के अनुसार विधानसभा चुानव में किसी भी दल के द्वारा क्षेत्र में शराब और धन ना पहुंचाया जाए, जिससे कि चुनाव प्रभावित हो। इसलिए विधानसभा क्षेत्र में आने जाने वाले वाहनों की अच्छे ढंग से जांच की जा रही है। 
 

Nitika