ऋषिकेश के गंगा घाटों पर छठ पर्व की धूम, सिख समुदाय के लोग भी कर रहे पूजा

punjabkesari.in Tuesday, Nov 13, 2018 - 05:36 PM (IST)

ऋषिकेशः उत्तराखंड की तीर्थनगरी ऋषिकेश के गंगा घाटों पर छठ बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। इसमें देश-विदेश, पूर्वांचल बिहार और खास तौर पर पंजाब से भी काफी लोग गंगा घाटों पर आकर छठ पूजा करते हैं। 

जानकारी के अनुसार, छठ पूजा पर जहां एक तरफ बाजार में रौनक देखने को मिल रही है, वहीं दूसरी तरफ ऋषिकेश के त्रिवेणी घाट पर बहुत भव्य पंडाल लगा हुआ है। इसके साथ ही मंगलवार शाम को सूर्य अस्त होने पर सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा। इसके बाद रातभर बिरहा का कार्यक्रम चलेगा और सुबह 4 बजे पूजा-हवन के बाद 6:45 पर सूर्य उदय को अर्घ्य देने के बाद प्रसाद वितरण होगा। इन सभी कार्यक्रमों के बाद लोग अपना व्रत खोल देंगे।

बता दें कि गंगा किनारे पूजा करने के लिए अपने-अपने घाटों पर बेदी बनाई गई है। वहीं पंजाब के सिख समुदाय क लोग भी छठ पूजा को बड़ी श्रद्धा और भाव से करते हैं। सिख समुदाय के लोगों का मानना है कि छठ पूजा करने से शांति मिलती है और सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती है।  

Nitika