टला बड़ा हादसा, गंगा में गिरने से बचे नैनीताल HC के मुख्य न्यायाधीश

punjabkesari.in Sunday, Mar 01, 2020 - 03:27 PM (IST)

पौड़ी गढ़वालः उत्तराखंड में नैनीताल हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश रमेश रंगनाथन देवप्रयाग संगम पर गिरते-गिरते बच गए। चीफ जस्टिस रमेश रंगनाथन को सीओ नरेंद्र नगर प्रमोद शाह ने अपनी सूझबूझ से गिरते-गिरते बचाया वरना बड़ा हादसा हो सकता था।

दरअसल, चीफ जस्टिस रमेश रंगनाथन देवप्रयाग में रघुनाथ मंदिर में दर्शन करने गए थे। उसके बाद उन्होंने संगम पर जाकर दर्शन करने की इच्छा जाहिर की। सीओ प्रमोद शाह ने बताया कि वहां इन दिनों बरसात के कारण चिकनाहट थी। उन्होंने उनको मना भी किया लेकिन उनके इच्छा जाहिर करने पर पूरी सतर्कता के साथ उनके पीछे ही खड़े रहे। इसी बीच जैसे ही चीफ जस्टिस आगे बढ़े तभी काई पर उनका पैर फिसल गया।

वहीं पीछे खड़े सीओ प्रमोद शाह ने उनको सहारा दिया। मुख्य न्यायाधीश ने भी घाट पर लगी लोहे की चेन को पकड़कर खुद को संभाला। गनीतम रही कि सीओ ने पहले ही सतर्कता बरत ली और सूझबूझ से चीफ जस्टिस को गिरने से संभाल लिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static