बोर्ड परीक्षा में एक बार फिर से बेटियों ने लहराया परचम, मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री ने दी बधाई

punjabkesari.in Sunday, May 27, 2018 - 12:17 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत और शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने उत्तराखंड बोर्ड के 10वीं और 12वीं कक्षा के नतीजों में सभी सफल विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। 

सीएम ने दोनों बेटियों को उज्जवल भविष्य की दी शुभकामनाएं 
मुख्यमंत्री ने कहा कि बोर्ड परीक्षा में एक बार फिर से बेटियों ने परचम लहराया है। 10वीं में खटीमा की काजल प्रजापति ने 98.4% अंकों के साथ जबकि 12वीं में जसपुर की दिव्यांशी ने 98.4%अंकों के साथ टॉप किया है। उन्होंने दोनों बेटियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। इसके अतिरिक्त सीएम ने कहा कि जो विद्यार्थी सफल नहीं हो सके, वह निराश ना हों, बल्कि दोगुने उत्साह और मेहनत के साथ परीक्षा की तैयारी में अभी से जुट जाएं।

शिक्षा मंत्री ने सभी पास हुए छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि उनके द्वारा अभी पहली सीढी पार की गई है, उन्हें अभी लम्बा रास्ता तय करना है। बता दें कि इस बार 10वीं का बोर्ड रिजल्ट 74.47 प्रतिशत रहा है, जो कि पिछली बार की तुलना में लगभग ढाई प्रतिशत ज्यादा है। इसके साथ ही 12वीं के बोर्ड में इस बार 78.89 प्रतिशत रिजल्ट रहा है, जो पिछले साल की तुलना में 10 प्रतिशत ज्यादा रहा है। 
 

Nitika