मुख्यमंत्री का हरीश रावत पर हमला- गैरसैंण के मुद्दे को लेकर राजनीतिक रोटियां सेक रहे पूर्व CM

punjabkesari.in Sunday, Aug 09, 2020 - 05:17 PM (IST)

 

देहरादूनः उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने अपने समर्थकों के साथ आज चमोली जिले के गैरसैंण में एक जन सम्मेलन किया। इस सम्मेलन का उद्देश्य ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण घोषित होने के बावजूद भी उत्तराखंड सरकार के द्वारा गैरसैंण में काम न किए जाने को लेकर था। वहीं मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने हरीश रावत पर गैरसैंण दौरे को लेकर हमला बोला।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस अगर गैरसैंण में कुछ करना चाहती थी तो उनके पास उस समय मौका था। कांग्रेस गैरसैंण ‌को लेकर तब तो कुछ करती लेकिन जब भाजपा की सरकार में गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी घोषित किया।

वहीं सीएम रावत ने कहा कि ये फैसला कांग्रेस की सरकार में भी लिया जा सकता था तब तो उनसे कुछ हुआ नहीं पर अब गैरसैंण को लेकर राजनीतिक रोटियां कैसे सेखानी हैं, यह काम हरीश रावत बहुत अच्छी तरह से कर रहे हैं। अन्यथा हरीश रावत का गैरसैंण से कुछ लेना देना नहीं है। बता दें कि गैरसैंण के मुद्दे पर एक बार फिर उत्तराखंड की सियासत गरमा गई है। इसे लेकर सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है।
 

Nitika