मुख्यमंत्री ने यमुनोत्री मार्ग के लिए हृदय रोग सेवा वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

punjabkesari.in Friday, Mar 08, 2019 - 03:08 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने यमुनोत्री मार्ग के लिए हृदय रोग सेवा वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
PunjabKesari
जानकारी के अनुसार, कार्डिएक मोबाईल यूनिट स्वच्छ आईकोनिक प्लेस के अंतर्गत गेल इण्डिया प्राइवेट लिमिटेड द्वारा सीएसआर के तहत स्वास्थ्य विभाग को उपलब्ध करवाया गया है। वहीं इस अवसर पर उत्तरकाशी के जिलाधिकारी आशीष चौहान ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2017-18 में यमुनोत्री के यात्रा मार्ग पर एक वायरलेस इंटरनेट नेटवर्क आधारित सीसीटीवी और संचार प्रणाली की स्थापना के लिए गैस ऑथोरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड द्वारा 72 लाख रुपए की वित्तीय सहायता उपलब्ध करवाई गई है।

डीएम ने कहा कि चालू वित्त वर्ष 2018-19 में जिला प्रशासन उत्तरकाशी के मार्गदर्शन में कुल 2 करोड़ रुपए की लागत की विभिन्न परियोजनाओं को अंतिम रूप दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static