मुख्यमंत्री ने गोमुख के लिए ट्रैकिंग दल को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

punjabkesari.in Saturday, Jun 09, 2018 - 05:22 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने शनिवार सुबह गंगा बचाओ,पेड़ लगाओ, जीवन बचाओ अभियान के अन्तर्गत माय एडवेंचर क्लब (मैक) एक ट्रैकिंग दल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। 
PunjabKesari
30 सदस्यीय दल चलाएगा पौधारोपण अभियान 
ट्रैकिंग के लिए रवाना 30 सदस्यीय दल पौधारोपण अभियान चलाएगा। इसके साथ-साथ यह दल 9 से लेकर 12 जून तक गोमुख और गंगोत्री में कैंपिंग भी करेगा। यह अभियान 12 जून को समाप्त होगा। मुख्यमंत्री ने दल को रवाना करने के दौरान कहा कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य गंगा की सफाई और देश की सूखती जा रही नदियों को पुनर्जीवित करने के लिए पौधारोपण की जरूरत के बरे में जागरूकता पैदा करना है। 
PunjabKesari
आने वाली पीढी के लिए जल संरक्षण पर दे्ना होगा विशेष ध्यानः सीएम 
सीएम ने कहा कि हमारी नदियों को पुनर्जीवित करने के लिए अधिक से अधिक पौधारोपण करने और पर्यावरण के संरक्षण की जरूरत है। उन्होंने कहा कि रिस्पना और कोसी को पुनर्जीवित करने के राज्य सरकार के अभियान के अन्तर्गत 3.5 लाख से भी अधिक पौधे रोपण किए जाएंगे। सीएम ने कहा कि आने वाली पीढी के लिए हमें जल संरक्षण की और विशेष ध्यान देना होगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static