मुख्यमंत्री ने हिमालयन दिग्दर्शन यात्रा सरूताल को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

punjabkesari.in Tuesday, Oct 23, 2018 - 01:28 PM (IST)

देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने सोमवार को सीएम आवास से मालय में नए ट्रैकिंग गंतव्यों को प्रोत्साहित करने के मकसद से कमल जोशी स्मृति हिमालयन दिग्दर्शन यात्रा सरूताल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान उन्होंने ट्रैकिंग दल को बधाई और शुभकामनाएं भी दी। 

नए-नए पर्वतीय गन्तव्यों पर ट्रैकिंग को प्रोत्साहित किया जाएः सीएम 
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसे अभियानों से दुनियभर के पर्यटकों और ट्रैकर्स की रुचि नए पर्यटक स्थलों के प्रति बढ़ेगी। इसके साथ ही सीएम ने कहा कि इससे स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर भी मिलते हैं। राज्य के नए-नए पर्वतीय गंतव्यों पर ट्रैकिंग को प्रोत्साहन दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि ट्रैकर्स हर बार नए गंतव्य पर जाते हैं तो दुनिया को नए पर्यटक गन्तव्यों की जानकारी मिलती है। इसके साथ ही उस क्षेत्र की विशेषता और कठिनाईयों का भी पता चलता है। उत्तराखंड की विविधता और नए पर्यटक गन्तव्य सामने आते हैं।  पर्वतीय ट्रैकिंग अभियानों से दुनियाभर के पर्यटकों और ट्रैकर्स की रूचि भी नए पर्यटक स्थलों के प्रति बढ़ती है। 

22 अक्टूबर से 27 अक्टूबर तक चलाया जाएगा ट्रैकिंग अभियान 
सीएम ने कहा कि ट्रैकिंग अभियानों को पर्यावरण और हिमालय सरंक्षण, नदियों के पुर्नजीवीकरण, गंगा के स्वच्छता अभियान, पाॅलीथीन मुक्त पर्यावरण, स्वच्छ भारत और वृक्षारोपण से जोड़ा जाए। उन्होंने अधिक से अधिक संख्या में महिलाओं को पर्वतारोहण से भी जोड़ने की बात कही। बता दें कि हिमालय दिग्दर्शन यात्रा सरूताल ट्रैकिंग अभियान 22 अक्टूबर से 27 अक्टूबर तक चलाया जाएगा। सरूताल उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में लगभग 4200 मीटर की ऊंचाई पर स्थित एक पवित्र झील है।

Nitika