मुख्यमंत्री ने दिया बेतुका बयान, राज्य में आने वाले ट्रैकर्स को सोचने पर किया मजबूर

punjabkesari.in Wednesday, Sep 26, 2018 - 04:49 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत अकसर अपने बेतुके बयान के चलते सुर्खियों में बने रहते हैं। इस बार भी उन्होंने ऐसा बयान दे दिया है जिससे राज्य में आने वाले ट्रैकर्स सोचने के लिए मजबूर हो गए हैं। 

जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री ने ट्रैकर्स के लिए अपना बयान जारी करते हुए कहा कि अगर आप उत्तराखंड की वादियों में ट्रैकिंग करने का मन बना रहे हैं तो एक बार फिर से सोच लिजिए। इसके साथ ही सीएम ने ट्रैकर्स को कहा कि अगर आप ट्रैकिंग के दौरान कहीं फंस जाते हैं तो सरकार से रेस्क्यू की कोई उम्मीद ना रखें। सीएम के इस बयान ने उत्तराखंड में आने वाले ट्रैकर्स को सोचने के लिए मजबूर कर दिया है।

वहीं देहरादून के सहस्त्रधारा हेलीपेड पर इंतजार कर रही एसडीआरएफ की टीम को हेलीकॉप्टर नहीं मिल पाया। इस मामले को उठाने पर सीएम ने गैर जिम्मेदाराना बयान देते हुए कहा कि हेलीकॉप्टर को बाहरी राज्यों से मंगवाना पड़ता है, जिसके कारण थोड़ा समय लग जाता है। 

Nitika