बजट से पहले मां भगवती की शरण में मुख्यमंत्री, भराड़ी देवी मंदिर में की पूजा-अर्चना

punjabkesari.in Wednesday, Mar 21, 2018 - 01:38 PM (IST)

गैरसैंण(कुलदीप रावत): उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने बुधवार को गैरसैंण के भराड़ीसैंण स्थित भराड़ी देवी मंदिर में पूजा-अर्चना कर मां भगवती का आशीर्वाद लिया। उन्होंने राज्य की सुख शांति और खुशहाली की कामना भी की। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि भराड़ी देवी मंदिर का जीर्णोद्धार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मंदिर के प्राचीन स्वरूप को यथावत् रखा जाएगा। भराड़ी देवी मंदिर तक श्रद्धालुओं को आने जाने की सुविधा के लिए पैदल मार्ग का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह एक दर्शनीय स्थल है।
 

बता दें भराड़ी देवी के नाम पर ही इस जगह का नाम भराड़ीसैंण रखा गया है। बजट पेश होने से पहले सीएम ने माता रानी का आशीर्वाद लिया।

Punjab Kesari