मुख्यमंत्री ने सैनेटरी नैपकिन उत्पादन इकाई का किया उद्घाटन

punjabkesari.in Monday, Feb 26, 2018 - 03:46 PM (IST)

ऊधमसिंहनगरः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने रविवार को रुद्रपुर में उत्तराखण्ड की प्रथम स्पर्श सैनेटरी नैपकिन उत्पादन इकाई का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि गरीब से गरीब महिलाएं और बालिकाएं भी अपने स्वास्थ्य के लिए सैनेटरी नैपकिन का प्रयोग कर सकें, इसलिए इकाई द्वारा मात्र 3 रु की दर से सैनेटरी पैड उपलब्ध करवाए जा रहे हैं।

इस अवसर पर सीएम ने कहा कि लिंगानुपात को बढ़ाने के लिए उधमसिंह नगर, हरिद्वार और देहरादून को विशेष प्रयास करने होंगे और भ्रूण हत्या को रोकना होगा। रुद्रपुर की तरह राज्य के सभी जनपदों में सेनेटरी नेपकिन यूनिट स्थापित की जाएगी।

इस दौरान महिला कल्याण और बाल विकास राज्य मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि यह कार्य राज्य की बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि महिला सशक्तिकरण विभाग महिलाओं और किशोरियों के स्वास्थ्य के प्रति पूरी तरह तैयार है।