मुख्यमंत्री ने किया बैकुंठ चतुर्दशी मेले का उद्घाटन

punjabkesari.in Thursday, Nov 02, 2017 - 06:58 PM (IST)

श्रीनगर गढ़वाल(कुलदीप रावत): श्रीनगर गढ़वाल के ऐतिहासिक बैकुंठ चतुर्दशी मेले का उद्घाटन मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने किया। इसके साथ ही उन्होंने पौड़ी गढ़वाल के प्रसिद्ध कमलेश्वर मंदिर जाकर पूजा अर्चना भी की।

इस मौके पर उनके साथ उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत, देवप्रयाग विधायक विनोद कंडारी भी मौजूद रहे। उन्होंने क्षेत्र की जनता को संबोधित करते हुए कहा कि भ्रष्टाचार करने वाले कोई भी अधिकारी बच नहीं पाएंगे। 670 न्याय पंचायतों को कपड़ा उद्योग से जोड़ा जा रहा है। बड़े उद्योगपतियों से बातचीत की जा रही है तथा उन्हें उत्तराखंड में उद्योग लगाने का निमंत्रण दिया जा रहा है। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि बैकुंठ चतुर्दशी मेला गढ़वाल का बहुत ही पौराणिक मेला माना जाता है। इस मेले में निसंतान दंपत्ति संतान प्राप्ति के लिए भगवान बैकुंठ से प्रार्थना करते हैं।