मुख्यमंत्री ने  70 करोड़ की योजनाओं का किया शिलान्यास

punjabkesari.in Friday, Apr 13, 2018 - 10:44 AM (IST)

नई टिहरी: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने गुरुवार को ऐतिहासिक मां चंद्रबदनी की पूजा-अर्चना कर राज्य की खुशहाली की कामना की। इसके साथ ही 70 करोड़ की विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास किया।
PunjabKesari
इस दौरान देवप्रयाग के लिए 12.38 करोड़ की विकास योजनाओं का शिलान्यास किया। इसके साथ ही 787 कास्तकारों को 2% ब्याज पर सस्ते ऋण के चेक बांटे। 108 एम्बुलेंस सेवा में जल्द ही 121 वाहनों को शामिल किया जाएगा। इस मौके पर सीएम ने कहा कि राज्य सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टालरैंस के अपने संकल्प पर दृढ़ है। उन्होंने कहा कि सरकार समाज के गरीब और असहाय लोगों की समस्याओं का निस्तारण सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर कर रही है। 
PunjabKesari
बता दें कि अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार नैखरी हैलीपैड पहुंचे। यहां से कार द्वारा मां चंद्रवदनी के दर्शन के लिए मंदिर पहुंचे। पूजा-अर्चना के उपरांत मंदिर समिति के द्वारा दिए गए मांग-पत्र पर सीएम ने मंदिर तक पहुंच मार्ग को टीन शैड से कवर करने की घोषणा करते हुए कहा कि इससे मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को बारिश और धूप से राहत मिलेगी।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static