CM ने बैडमिंटन प्रतियोगिता का किया शुभारंभ, देशभर से 1500 प्रतिभागी ले रहें हिस्सा

punjabkesari.in Wednesday, Feb 14, 2018 - 04:17 PM (IST)

देहरादून(कुलदीप रावत): उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने मंगलवार को ओएनजीसी हंस ऑल इंडिया सीनियर रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामैंट का उद्धाटन किया। यह चैम्पियनशिप 13 से 18 फरवरी तक परेड ग्राऊंड स्थित बहुउद्देश्यीय क्रीड़ा हॉल में चलेगी।

टूर्नामैंट का आयोजन उत्तराखंड स्टेट बैडमिंटन एसोसिएशन कर रही है। इस टूर्नामैंट में ओलिम्पियन चेतन आनंद और वी. दीजू के साथ ही देशभर के लगभग 1500 से अधिक प्रतिभागियों द्वारा हिस्सा लिया जा रहा है। इस अवसर पर सीएम ने स्वयं बैडमिंटन खेलकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। 

बता दें कि यह प्रतियोगिता 3 स्थानों परेड ग्राउंड, महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज और जेपी अकाडमी में संचालित की जाएगी। इस प्रतियोगिता में जीतने वाले विजेता को 5 लाख रुपए का इनाम दिया जाएगा।