मुख्यमंत्री ने रुड़की में करोड़ों की योजनाओं का किया शिलान्यास

punjabkesari.in Monday, Oct 21, 2019 - 04:49 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने रुड़की नगर निगम चुनाव से पहले सोमवार को करोड़ों रुपए की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया।
PunjabKesari
जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों की स्थाई समस्याओं के निदान की ओर सरकार बढ़ रही है और उस पर कार्रवाई जल्द शुरू हो जाएगी। उन्होंने कहा कि 2 से अधिक बच्चे वाला व्यक्ति राष्ट निर्माण में अपनी भागीदारी नहीं निभा सकता है तो उसे जनता का प्रतिनिधि होने का कोई अधिकार नहीं है। वहीं सीएम रावत ने कहा कि रुड़की नगर निगम चुनावों को कुछ लोगों ने बाधित करने का प्रयास किया है इसलिए इसमें देर हो रही है लेकिन अब जल्द ही चुनाव होंगे।
PunjabKesari
बता दें कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय योजना के तहत स्वयं सहायता समूह के महिलाओं और पुरुषों के साथ किसानों को 1 से 5 लाख तक का ऋण शून्य प्रतिशत पर ब्याज पर दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static