सीएम ने रेल मंत्री से की मुलाकात, विशेष रेल सेवा संचालित करने का किया अनुरोध

punjabkesari.in Thursday, Jan 18, 2018 - 03:22 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने दिल्ली में केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल के साथ मुलाकात की। इस दौरान सीएम ने आम बजट में रेलवे सेक्टर से उत्तराखंड की जरूरतों के बारे में केंद्रीय रेल मंत्री को अवगत करवाया। 

इसके साथ-साथ सीएम ने रेल मंत्री से अनुरोध किया कि राज्य के हित में कॉर्बेट टाइगर रिजर्व और गंगा दर्शन के लिए विशेष रेल सेवा संचालित की जाए। मुख्यमंत्री ने रेल मंत्री को बताया कि जुलाई तक ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाईन के लिए भूमि अधिग्रहण का कार्य पूरा हो जाएगा। 

त्रिवेन्द्र रावत ने बताया कि देवबंद-रूड़की प्रोजेक्ट के लिए 9 गांवों का भूमि अधिग्रहण अंतिम चरण पर है, राज्य सरकार ने इसके लिए 220 करोड़ रूपए जारी किए हैं। रेल मंत्री ने सीएम को आश्वासन देते हुए कहा कि राज्य की विकास योजनाओं के लिए सहयोग दिया जाएगा।