मुख्यमंत्री सड़क मार्ग से पहुंचे गैरसैंण , रास्ते में व्यवस्थाएं दिखी चाक चौबंद

punjabkesari.in Tuesday, Mar 20, 2018 - 02:23 PM (IST)

रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने सोमवार को सड़क मार्ग से अपने कैबिनेट के साथियों के साथ गैरसैंण पहुंचे। नवरात्रि का दूसरा दिन राज्य के पहाड़ी इलाके में बसे लोगों के लिए खास रहा। सोमवार को सड़कें चमक रही थी और रास्ते में पड़ने वाले नगर और कस्बे अचानक साफ-सुथरे दिखने लगे।

इतना ही नहीं देहरादून से गैरसैंण तक सीएम की यात्रा का प्रभाव इतना पड़ा कि पहाड़ी मार्गों पर हमेशा दिखने वाला सड़क जाम नहीं रहा और सड़कों के सभी गड्ढे गायब हो गए। यही कारण है कि पर्वतीय क्षेत्र के लोग गैरसैंण को राजधानी के रूप में देखना चाहते हैं। पहाड़ पर इस तरह की चाक चौबंद व्यवस्था के लिए जनता ने अलग राज्य की मांग की थी। 

देहरादून से गैरसैंण की दूरी लगभग 286 किलोमीटर है। पहाड़ी क्षेत्र में मुख्यमंत्री ने एक साथ 9 कार्यक्रमों में शामिल होकर उद्घाटन किया। सीएम को जनता ने अपनी समस्याओं से अवगत करवाया। इस दौरान सीएम ने अधिकारियों को अधिकत्तर शिकायतों का मौके पर ही समाधान करने के निर्देश दिए।  

Punjab Kesari