मुख्यमंत्री राज्यपाल के साथ कुमाऊं विश्वविद्यालय के 14वें दीक्षान्त समारोह में हुए शामिल

punjabkesari.in Friday, May 18, 2018 - 05:53 PM (IST)

नैनीतालः उत्तराखंड के नैनीताल जिले में शुक्रवार को मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने राज्यपाल डॉ. कृष्ण कांत पॉल के साथ कुमाऊं विश्वविद्यालय के 14 वें दीक्षांत समारोह में शामिल हुए। उनके साथ कार्यक्रम में उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत सहित नैनीताल के सांसद भगत सिंह कोश्यिारी भी मौजूद रहे। 
PunjabKesari
राज्यपाल ने अजित डोभाल को मानद उपाधि से किया अलंकृत 
जानकारी के अनुसार, इस बार दीक्षान्त समारोह में विश्वविद्यालय की तरफ से राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल को मानद उपाधि से अलंकृत भी किया गया। इसके साथ-साथ 54 छात्रों को गोल्ड मैडल और 242 शोधार्थियों को पीएचडी की उपाधि से सम्मानित किया गया। इसके साथ ही पहली बार विश्वविद्यालय में छात्रों और शोधार्थियों के द्वारा कुमाऊंनी परिधान में उपाधि ली गई। 
PunjabKesari
छात्रों ने पहली बार कुमाऊंनी परिधान में ली उपाधि 
इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने पलायन को रोकने पर्यटन को बढ़ावा देकर रोजगार सृजन, महिला सशक्तीकरण, और स्वरोजगार के अवसर तलाशने के कई प्रयास किए हैं। इस मौके पर सीएम ने युवाओं से राज्य के विकास में  भागीदार बनने का आह्वान किया है। 
PunjabKesari

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static