मुख्यमंत्री राज्यपाल के साथ कुमाऊं विश्वविद्यालय के 14वें दीक्षान्त समारोह में हुए शामिल

punjabkesari.in Friday, May 18, 2018 - 05:53 PM (IST)

नैनीतालः उत्तराखंड के नैनीताल जिले में शुक्रवार को मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने राज्यपाल डॉ. कृष्ण कांत पॉल के साथ कुमाऊं विश्वविद्यालय के 14 वें दीक्षांत समारोह में शामिल हुए। उनके साथ कार्यक्रम में उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत सहित नैनीताल के सांसद भगत सिंह कोश्यिारी भी मौजूद रहे। 

राज्यपाल ने अजित डोभाल को मानद उपाधि से किया अलंकृत 
जानकारी के अनुसार, इस बार दीक्षान्त समारोह में विश्वविद्यालय की तरफ से राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल को मानद उपाधि से अलंकृत भी किया गया। इसके साथ-साथ 54 छात्रों को गोल्ड मैडल और 242 शोधार्थियों को पीएचडी की उपाधि से सम्मानित किया गया। इसके साथ ही पहली बार विश्वविद्यालय में छात्रों और शोधार्थियों के द्वारा कुमाऊंनी परिधान में उपाधि ली गई। 

छात्रों ने पहली बार कुमाऊंनी परिधान में ली उपाधि 
इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने पलायन को रोकने पर्यटन को बढ़ावा देकर रोजगार सृजन, महिला सशक्तीकरण, और स्वरोजगार के अवसर तलाशने के कई प्रयास किए हैं। इस मौके पर सीएम ने युवाओं से राज्य के विकास में  भागीदार बनने का आह्वान किया है। 

 

Nitika