सीएम रावत पहुंचे नई टिहरी, अटल आयुष्मान उत्तराखंड योजना का किया शुभांरभ

punjabkesari.in Wednesday, Jan 16, 2019 - 06:29 PM (IST)

टिहरीः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत बुधवार को नई टिहरी पहुंचकर अटल आयुष्मान उत्तराखंड योजना का शुभांरभ किया। इसके साथ ही 221 करोड़ 81 लाख की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण भी किया।

जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री ने 5 लाभार्थियों को अटल आयुष्मान गोल्डन कार्ड भी बांटे। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने इस योजना को शत-प्रतिशत लाभार्थियों तक पहुंचाने की कोशिश की है। इसके साथ ही सीएम ने कहा कि सवर्णों को 10 प्रतिशत आरक्षण हमारी सरकार ने सबसे पहले उत्तराखंड में लागू किया है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने का काम किया है, जो कि पूर्व सरकार की योजनाओं में हुए भ्रष्टाचार में करोड़ों रूपए बचाए हैं। इसके साथ ही हम सारे उत्तराखंड के प्रत्येक क्षेत्रों को जोड़ने के लिए पुलों का निर्माण करने जा रहे है।

वहीं सीएम ने कहा कि राज्य में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं, जिसके चलते टिहरी झील में प्रत्येक वर्ष झील महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। इसके साथ ही सरकार का एक ही लक्ष्य है कि विकास और दूरस्त क्षेत्रों में विकास की एक बयार बहे।
 

Nitika