मुख्यमंत्री सीवरेज ड्रैन री-मीडियेशन प्रोजेक्ट का करेंगे उद्घाटन, 5 दिन में पूरा होगा काम

punjabkesari.in Wednesday, Jun 20, 2018 - 02:30 PM (IST)

ऋषिकेशः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत बुधवार को ऋषिकेश के चन्देश्वर नगर में सीवरेज ड्रैन री-मीडियेशन प्रोजेक्ट का उद्धाटन करेंगे। सीवरेज का पानी साफ करने के लिए नीदरलैंड की तकनीक का प्रयोग किया जा रहा है। 

जानकारी के अनुसार, इस ड्रैन री-मिडीयेशन प्रोजेक्ट के माध्यम से गंगा में गिरने वाले चंद्रभागा नाले का ट्रीटमेंट होगा। हरिद्वार में परमार्थ निकेतन के स्वामी चिदानंद ने चन्द्रभागा नाला गिरने वाले स्थान पर ड्रैन री-मीडियेशन प्रोजेक्ट लगाकर उसे सेल्फी प्वाइंट के रूप में विकसित करने की घोषणा की थी। 

बता दें कि मुख्यमंत्री के उद्धाटन करने के पश्चात यह काम 5 दिनों के अंदर पूरा हो जाएगा। इसके बाद सीवरेज का पानी नहाने के लिए बनाकर गंगा में डाला जाएगा। 

Nitika