मुख्यमंत्री ने किए बद्रीनाथ और केदारनाथ धाम के दर्शन, मदमहेश्वर के लिए होंगे रवाना

punjabkesari.in Monday, May 21, 2018 - 02:07 PM (IST)

उत्तरकाशीः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत सोमवार सुबह बद्रीनाथ धाम पहुंचे। इस दौरान उन्होंने बाबा बद्री विशाल के दर्शन किए। वहीं सोमवार को बाबा रामदेव भी दर्शन के लिए बद्रीनाथ धाम पहुंचेंगे। 
PunjabKesari
बाबा रामदेव भी आज बद्रीनाथ धाम के करेंगे दर्शन 
जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री सोमवार सुबह साढ़े 7 बजे बद्रीनाथ धाम पहुंचे। धाम में पहुंचकर उन्होंने भगवान बद्री विशाल के दर्शन कर पूजा-अर्चना की। इसके उपरान्त वह केदारनाथ के लिए रवाना हो गए। केदारनाथ धाम में पहुंचकर उन्होंने भोले बाबा के दर्शन किए। इसके साथ-साथ उन्होंने धाम में चल रहे पुनर्निर्माण कार्यों का भी जायजा लिया। सीएम ने बाबा केदार के दर्शन के बाद ऊखीमठ स्थित मदमहेश्वर मंदिर के लिए जाना था लेकिन अचानक उनके हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी आने के कारण उन्हें अभी केदारनाथ में ही इंतजार करना पड़ रहा है।
PunjabKesari
बता दें कि डीआईजी पुष्पक ज्योति ने रविवार को बद्रीनाथ धाम में पहुंचकर सुरक्षा-व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने पुलिस अधिकारियों से यात्रा व्यवस्था और सुरक्षा संबंधी जानकारी ली। इसके साथ-साथ उन्होंने अधिकारियों को श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए कई प्रकार के निर्देश भी दिए।  
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static