स्वतंत्रता दिवसः ग्रीष्मकालीन राजधानी बनने के बाद मुख्यमंत्री गैरसैंण में भी फहराएंगे तिरंगा

punjabkesari.in Saturday, Aug 15, 2020 - 10:52 AM (IST)

 

देहरादूनः गैरसैंण के उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी बनने के बाद पहली बार मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत वहां स्वतंत्रता दिवस पर तिरंगा झंडा फहराएंगे।

मुख्यमंत्री कार्यालय के एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि देहरादून में ध्वजारोहण कार्यक्रम में भाग लेने के बाद मुख्यमंत्री गैरसैंण जाएंगे और वहां विधानसभा भवन में तिरंगा फहराएंगे। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री इस अवसर पर वहां कई योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण भी करेंगे। वहीं सीएम रावत अगले दिन गैरसैंण के पास स्थित दूधातोली भी जाएंगें जहां वह प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी वीरचंद्र सिंह गढवाली के समाधि स्थल पर श्रद्धांजलि देंगे और उनकी प्रतिमा का अनावरण करेंगे।

बता दें कि इस साल 4 मार्च को गैरसैंण में बजट सत्र के दौरान त्रिवेंद्र सिंह रावत ने गैरसैंण को राज्य की ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाने की घोषणा की थी, जिसे अमली जामा पहनाते हुए 8 जून को इस संबंध में अधिसूचना भी जारी कर दी गई थी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static