कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए केंद्र महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर सकताः मुख्य सचिव

punjabkesari.in Wednesday, Jan 03, 2018 - 11:25 AM (IST)

देहरादून: उत्तराखंड के मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह मंगलवार को सचिवालय में सैंटर फॉर गुड गवर्नेंस के बोर्ड ऑफ गवर्नेंस की बैठक की अध्यक्षता की।

मुख्य सचिव ने कहा कि जनता के लिए कल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए केंद्र महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर सकता है। इन योजनाओं में खास तौर पर महिला स्वास्थ्य, बच्चों के कुपोषण को दूर करने के उपाय और स्वच्छता के लिए जन जागरुकता पर चर्चा की गई। 

इसके साथ-साथ मुख्य सचिव ने कहा कि जल की स्वच्छता और उपलब्धता मानव संसाधन प्रबंधन आदि क्षेत्रों में दूसरे राज्यों के सफल प्रयोग पर सुशासन केंद्र को गंभीरता के साथ कार्य करना है। इसके लिए प्रतिष्ठित संस्थानों का सहयोग लेना होगा। विषय विशेषज्ञों को केंद्र के साथ जोड़ना होगा।