मुख्य सचिव ने अधिकारियों के साथ की बैठक, रिस्पना नदी को लेकर बनाई कार्य योजना

punjabkesari.in Thursday, Feb 15, 2018 - 06:27 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड के मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने बुधवार को सचिवालय में कई कार्ययोजना पर अधिकारियों के साथ चर्चा की। इस बैठक में वन विभाग, सिंचाई विभाग और नगर निगम के अधिकारियों की मौजूदगी में कार्ययोजना पर विचार-विमर्श किया गया। 

इसमें यह भी चर्चा की गई कि रिस्पना नदी के पुनर्जीवीकरण के लिए सारे क्षेत्र को 15 सेक्टरों में बांटा गया है। इसके लिए कई योजनाएं भी बनाई गई। नगर निगम सफाई के लिए विशेष अभियान चलाएगा। इसके अन्तर्गत रिस्पना नदी के पास बने घरों में से कूड़े को इक्ट्ठा किया जाएगा। इसके अतिरिक्त जल निगम रिस्पना नदी में गिर रहे नाले को ट्रंक सीवर में डालेगा।

इसके साथ-साथ यह भी तय हुआ कि 180 बड़े नालों को भी सीवर लाईन से जोड़ा जाएगा। बैठक में यह भी फैसला लिया गया कि सिंचाई विभाग दो बैराज के अतिरिक्त कई जलाशयों का निर्माण भी करेगा।