मुख्य सचिव और डीजीपी आपदा मित्र प्रशिक्षण समापन समारोह में हुए शामिल

punjabkesari.in Sunday, Mar 04, 2018 - 03:18 PM (IST)

देहरादून(कुलदीप रावत): उत्तराखंड के मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह और डायरेक्टर जनरल अॉफ पुलिस जोलीग्रांट में एसडीआरएफ वाहिनी मुख्यालय में आपदा मित्र स्वयं सेवकों के प्रशिक्षण समापन समारोह के अवसर पर पहुंचे। समारोह के दौरान एसडीआरएफ के द्वारा अत्याधुनिक उपकरणों की प्रदर्शनी लगाई गई और स्वयंसेवकों के द्वारा मुख्य सचिव को डेमोस्ट्रेशन का प्रदर्शन किया गया।

मुख्य सचिव के द्वारा स्वयं सेवकों को किट और सर्टिफिकेट का वितरण भी किया गया। मुख्य सचिव ने कहा कि कम समय में एसडीआरएफ का राज्य के निवासियों के दिल में बस जाना अवश्य ही उनकी कर्मठता, मानवीयता और कर्त्तव्य के प्रति समर्पण का फल है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भविष्य में हरिद्वार जिले के स्वयंसेवकों के प्रशिक्षण की तरह अन्य जिलों में भी इस तरह का प्रशिक्षण दिया जाएगा और महिला मंगल दल एवं गांव की नवयुवतियों के भी प्रशिक्षित करके फर्स्ट रिस्पांडर के लिए तैयार किया जाएगा।

कार्यक्रम के दौरान पुलिस महानिरीक्षक संजय गुंज्याल ने अपने सम्बोधन में एसडीआरएफ की कार्यप्रणाली, गठन, रेस्क्यू कार्यों, प्रशिक्षण कार्यों से मुख्य सचिव को अवगत करवाया। इसके अतिरिक्त स्वयं सेवकों के द्वारा भी अपने अनुभव सांझा किए गए और एसडीआरएफ का आभार व्यक्त किया गया।