मुख्य सचिव ने वीवीआईपी मूवमेंट को राज्य के लिए बताया अच्छा

punjabkesari.in Monday, Oct 29, 2018 - 04:27 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड में लगातार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से लेकर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद जैसे वीवीआईपी लोगों के आने का सिलसिला जारी है। मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने इस वीवीआईपी मूवमेंट को राज्य के लिए काफी अच्छा बताया है। 

जानकारी के अनुसार, मुख्य सचिव ने कहा कि राज्य में बहुत से अच्छे कार्य हो रहे हैं। राज्य में ऊंचे ओहदे पर बैठे लोगों के आने से काफी लाभ मिलता है। उत्पल कुमार सिंह ने कहा कि वीवीआईपी लोगों के आने से वह राज्य की समस्याओं को जानते हैं। इसके साथ ही वह राज्य के विकास के लिए योगदान भी करते हैं। वहीं मुख्य सचिव ने कहा कि बड़े लोगों के साथ-साथ यहां पर सामान्य लोगों के पहुंचने का सिलसिला भी लगातार बढ़ रहा है।

उत्पल कुमार सिंह ने कहा कि केदारनाथ जैसे दुर्गम स्थानों पर सामान्य लोग, पर्यटन, बिजनेस से जुड़े लोग और श्रद्धालु आते हैं, जो कि राज्य के लिए अच्छी बात है। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी हमेशा तैयार रहते हैं कि यहां पर अधिक से अधिक लोग आकर अनुभव प्राप्त करें।  

Nitika