मूसलाधार बारिश के चलते मकान ढहा, मलबे में दबकर मासूम की मौत

punjabkesari.in Sunday, Sep 24, 2017 - 05:46 PM (IST)

उत्तराखंडः देहरादून में लगातार भारी बारिश होने के कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बारिश के कारण जनजीवन पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ रहा है। मूसलाधार बारिश के कारण नेशविला रोड पर एक मकान ढहने से 2 बच्चें मलबे में दब गए जिनमें से 1 की मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार राम बहादुर अपने परिवार के साथ नेशविला रोड पर किराए के मकान में रहता था। भारी बारिश के चलते मकान गिर जाने से उसके दोनों बच्चों विनोद (16) और दीपक (14) मलबे में दब गए।

घटना की सूचना पर SDRF की टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची। 4 घंटे के रेस्क्यू में राम बहादुर के दोनों बच्चों विनोद और दीपक को निकाला गया। इलाज के लिए उन्हें अस्पताल में ले जाया गया, जहां एक बच्चे को मृत घोषित कर दिया गया।