भाजपा MLA काऊ ने पेश की सफाई- यह घर का मामला, इसे अंदर ही सुलझा लिया जाएगा

punjabkesari.in Thursday, Oct 10, 2019 - 05:46 PM (IST)

देहरादूनः त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान भाजपा के बागी प्रत्याशी के पक्ष में मतदान की अपील करने वाले देहरादून की रायपुर सीट से भाजपा विधायक उमेश शर्मा काऊ ने सफाई पेश की है।

जानकारी के अनुसार, विधायक काऊ ने अपनी सफाई देते हुए बंद लिफाफे में स्पष्टीकरण पार्टी को सौंप दिया है। काऊ ने कहा कि उन्होंने कोई ऐसा कार्य नहीं किया है, जिससे पार्टी असमंजस की स्थिति में रहे। उन्होंने कहा है कि यह घर का मामला है और इसे अंदर ही सुलझा लिया जाएगा। वहीं काऊ ने पार्टी से कुछ अन्य नेताओं की भी शिकायत की है और अपने खिलाफ किसी तरह के षड्यंत्र से भी इनकार नहीं किया है। ऐसे विधायकों को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी कड़ी नसीहत दी है। बता दें कि पार्टी ने 3 दिन के अंदर जवाब देने के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया था।

गौरतलब है कि पार्टी को असहज करने में जुटे बीजेपी विधायकों की लिस्ट बढ़ती जा रही है। विधायक राजकुमार ठुकराल, उमेश शर्मा काऊ, सुरेश राठौर सहित कई विधायक ऐसे हैं जो पार्टी के लिए मुसीबतों को बढ़ाने में जुटे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static