12 लाख परिवारों को बड़ा झटका, बंद हुई मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना

punjabkesari.in Friday, Nov 10, 2017 - 10:15 AM (IST)

देहरादून: उत्तराखंड में मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत आने वाले 12 लाख परिवारों को एक करारा झटका लगा है। दरअसल सरकार ने उन्हें इलाज के लिए दी जाने वाली मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना को बंद कर दिया है। उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस पर लोगों को यह निराशाजनक खबर मिली है।

आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों को अच्छा इलाज मुहैया कराने के लिए सरकार ने यह योजना 2015 में शुरु की थी। इस योजना के अन्तर्गत उन बीपीएल और एपीएल परिवारों को पात्र बनाया गया था, जो सरकारी कर्मचारी, पेंशनर्स, उनके आश्रित और आयकरदाता की श्रेणी में नहीं हैं। आज के समय में 12 लाख लोग इस योजना का लाभ उठा रहे थे।

उल्लेखनीय है कि नई कंपनी बजाज अलियांज ने इसका जिम्मा संभाला था। जिसे कुछ समय पहले 2 महीने का एक्सटेंशन भी दिया गया। गुरुवार को कंपनी की तरफ से सभी सरकारी अस्पतालों में मेल भेजी गई। जिसमें कहा गया कि कोई भी एमएसबीवाई कार्ड अब स्वीकार्य नहीं होगा। जिसके बाद सरकार की ओर से यह निर्णय लिया गया है कि 9 नवंबर 2017 को दोपहर 3 बजे से योजना को समाप्त कर दिया गया है।