उत्तरायणी मेले का हुआ समापन, मशहूर लोक गायकों ने बिखेरी अपनी कला

punjabkesari.in Monday, Jan 22, 2018 - 01:08 PM (IST)

बागेश्वर(जगदीश उपाध्याय): उत्तराखंड में बागेश्वर जिले में उत्तरायणी मेले का रविवार को समापन हो गया है। इस समापन समारोह पर अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इसमें दिन भर कई तरह के सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रमों के साथ विधायक चंदन राम दास ने मेले का समापन किया।

समापन समारोह में रात को स्टार नाईट का आयोजन किया गया। इसमें बहुत से मशहूर लोक गायकों ने अपनी कला का प्रदर्शन कर मेले की शोभा को बढ़ाया। दर्शकों ने गीतों को खूब पसंद किया और लोक परिधानों से सजे इस नृत्य में अपनापन महसूस किया।

इसके साथ ही गढ़वाली और कुमाऊंनी के गीतों ने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए। लोगों ने गीतों से काफी आनन्द उठाया और कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इसके साथ ही कार्यक्रम का समापन पंचायत अध्यक्ष के द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में भारी संख्या में लोग शामिल हुए।

 

Related News

रुद्रप्रयाग में प्रसिद्ध जागतोली महोत्सव का समापन, CM धामी ने की मेले को 5 लाख देने की घोषणा

अल्मोड़ा में विधिवत पूजन के साथ शुरू हुआ नंदा देवी मेला, जानिए क्या है इस मेले के इतिहास?

सड़क निर्माण के दौरान ह्यूम पाइप की कार्य गुणवत्ता पर ग्रामीणों ने उठाए सवाल, लोक निर्माण विभाग में की शिकायत

सड़कों पर गड्ढों को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने लोक निर्माण विभाग के कार्यालय का किया घेराव, दी ये चेतावनी

केंद्रीय राज्य मंत्री ने नंदा देवी मेला का किया शुभारंभ, विधायक मनोज तिवारी भी रहे उपस्थित

अल्मोड़ा का ऐतिहासिक नन्दा देवी मेला सम्पन्न, हजारों भक्त मां की विदाई की भावुक बेला में हुए शामिल