स्किल इंडिया कार्यक्रम का हुआ समापन, मुख्यमंत्री ने विजेताओं को किया सम्मानित

punjabkesari.in Friday, Apr 20, 2018 - 06:12 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड में स्किल इंडिया के अन्तर्गत चले कार्यक्रम का शुक्रवार को समापन हो गया। इस समापन के मौके पर मुख्य अतिथि के तौर पर मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत शामिल हुए।
PunjabKesari
जानकारी के अनुसार, स्किल इंडिया के अन्तग्रत अन्तर्गत आयोजित हुई प्रतियोगिता में प्रतिभागियो को आज सम्मानित करने के साथ पुरस्कार स्वरूप प्रोत्साहन राशि भी दी गई। चार दिनों तक चले इस प्रोग्राम में अलग-अलग ट्रेड से हुनरवानों नें अपने हुनर का परिचय देते हुए अपने स्किल को सबके सामने रखा। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में स्किल डैवलेपमैंट को लेकर चमोली और पिथौरागढ़ में टाटा के सहयोग से खुले ट्रेनिंग सैंटरो में राज्य में पहाड़ के युवा हुनर सीख कर रोजगार पा रहे हैं। 
PunjabKesari
सीएम ने अपनी सरकार का 2020 तक एक लाख युवाओं को स्किल इंडिया के अन्तर्गत रोजगार उपलब्ध करवाने की बात भी कही। वहीं अभी तक के आंकडों को पेश करते हुए त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने बताया कि राज्य सरकार 3503 युवाओं को रोजगार दे चुकी है।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static