कैलाश मानसरोवर यात्रा का समापन, श्रद्धालुओं ने की देश के सुख समृद्धि की कामना

punjabkesari.in Tuesday, Sep 12, 2017 - 07:03 PM (IST)

उत्तराखण्ड: राज्य के विश्व प्राचीन कैलाश मानसरोवर की यात्रा का मंगलवार को विधिवत रुप से समापन हो गया। बता दें कि यात्रा 12 जून को आरम्भ हुई थी। ज्ञात हाे कि कैलाश पर्वत में विराजमान भगवान शंकर के दर्शन के लिए देशभर से हजारों श्रद्धालु आते हैं। लेकिन कुछ ही लोगों को दर्शन का मौका मिल पाता है। वहीं कुमाऊँ मण्डल विकास निगम के अधिकारियों का कहना है कि इस यात्रा के 18 वें दल ने आज अपनी यात्रा पूरी की।

यात्रा पूरी करने वाले श्रद्धालुओं का कहना है कि यह यात्रा उनके जीवन का सबसे सुखद अनुभव रहा है। हम लाेगाें ने अपनी और देश की सुख समृद्धि की कामना की हैं। गौरतलब है कि इस बार कुल 18 दल यात्रा में शामिल हुए हैं, उनमें 919 यात्रियों में से  619 पुरूष और 300 महिला यात्रियों ने यात्रा की है। वहीं यात्रियों का कहना है कि मालपा और मांगती में आई दैवीय आपदा की वजह से उन लोगों को बीच में यात्रा रुकने का डर लग रहा था लेकिन सरकार और कुमाऊँ मण्डल विकास निगम की सहायता से वह अपनी यात्रा को सफल कर पाएं हैं