रुद्रप्रयाग में बादल फटने से मची तबाही, कई मकानों को हुआ भारी नुकसान

punjabkesari.in Monday, Aug 10, 2020 - 02:23 PM (IST)

 

रुद्रप्रयागः उत्तराखंड में पिछले कुछ दिनों से मौसम का मिजाज बदला हुआ दिखाई दे रहा है। भारी बारिश के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसी बीच आज रुद्रप्रयाग जिले में भारी बारिश के बाद बादल फट गया, जिसके कारण कई मकानों को भारी नुकसान हुआ है।

जानकारी के अनुसार, रुद्रप्रयाग जिले के सिरवाड़ी गांव में बादल फट गया, जिससे उफनाए बरसाती नाले ने भारी तबाही मच गई है। बादलों की इस आपदा में गोरपा-सिरपा मोटर मार्ग पर आरसीसी पुलिस, पैदल मार्ग, सिंचाई नहर, पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त हो गई है। साथ ही सहजा मंदिर परिसर को भी नुकसान पहुंचा है। इतना ही नहीं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रनधार भी खतरे की जद में आ गया है।

वहीं घटना की सूचना मिलते ही एसडीएम मौके के लिए रवाना हो गए हैं। बता दें कि भारी बारिश के बाद देहरादून के टपकेश्वर मंदिर में पानी चला गया है। मंदिर के साथ बहने वाली तमसा नदी का जलस्तर भी बढ़ गया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static