भारी बारिश के कारण रुद्रप्रयाग में बादल फटने से मची तबाही, गंगा नदी का बढ़ा जलस्तर

punjabkesari.in Friday, Aug 24, 2018 - 04:58 PM (IST)

रुद्रप्रयागः उत्तराखंड में भारी बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। इसी के चलते गुरुवार रात को रुद्रप्रयाग जिले में बादल फटने की सूचना है। बादल फटने के कारण जिले में काफी नुकसान हुआ है। 
PunjabKesari
बिजली गिरने से घर क्षतिग्रस्त 
जानकारी के अनुसार, रुद्रप्रयाग जिले के तोशी गांव में गुरुवार को भारी बारिश के कारण बादल फटने की सूचना है। बादल फटने के कारण 3 पैदल पुल बह गए। इसके साथ ही गौशाला में कई मवेशी भी पानी में बह गए हैं। वहीं ऋषिकेश जिले में भी गुरुवार को सारा दिन रुक-रुककर बारिश हुई। बारिश के कारण 2 घरों पर आकाशीय बिजली भी गिर गई। इसके कारण दोनों घरों में शॉर्ट सर्किट हो गया। वहां पर मौजूद किसी भी व्यक्ति को कोई नुकसान नहीं हुआ। 

मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी 
वहीं लगातार हो रही भारी बारिश के कारण गंगा नदी का जलस्तर बढ़ गया है। गंगा नदी चेतावनी रेखा के ऊपर बहने के कारण नदी के साथ लग रहे इलाकों के लोगों को सतर्क कर दिया गया है। बता दें कि मौसम विभाग के द्वारा 2 दिनों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static